scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन... अवैध हथियार बनाने वाला गैंग बेनकाब, 5 गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दक्षिण-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध हथियार बनाने और उनकी सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. इनके पास से भारी मात्रा में देसी पिस्टल, कारतूस और हथियार बनाने की मशीनरी बरामद हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली में पकड़ा गया अवैध हथियार बनाने वाला गैंग. (Photo: Screengrab)
दिल्ली में पकड़ा गया अवैध हथियार बनाने वाला गैंग. (Photo: Screengrab)

गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. दक्षिण-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास गंभीर रहा है, इनके खिलाफ पहले से हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण और सप्लाई में एक्टिव था. ये आरोपी दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी अपराधियों को देसी पिस्टल और कारतूस उपलब्ध करा रहे थे. गिरोह के नेटवर्क का दायरा काफी बड़ा बताया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी.

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिए स्पेशल स्टाफ ने विशेष अभियान शुरू किया था. इसी दौरान पुलिस को एक पुख्ता खुफिया सूचना मिली. कापसहेड़ा इलाके के राजोकरी टी-पॉइंट पर जाल बिछाया गया. यहां पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर भरत नाम के आरोपी को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

delhi illegal arms manufacturing gang busted before republic day

यह भी पढ़ें: सीमा पार अवैध हथियारों की तस्करी, सांप्रदायिक दंगों की साजिश... पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल पर कसा शिकंजा

Advertisement

पूछताछ में भरत ने बड़ा खुलासा किया. उसने बताया कि मेरठ के एक गांव में अवैध हथियार बनाने की एक पूरी फैक्ट्री चल रही है. इस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेरठ में छापा मारा. वहां अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अशरफ अली, उपेंद्र और सतीश को मौके से पकड़ लिया. इसके बाद हथियारों की सप्लाई चेन से जुड़े एक अन्य आरोपी इम्तेयाज को भी दबोच लिया गया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 20 अत्याधुनिक देसी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनरी और कई औजार भी जब्त किए गए हैं. इनमें लोहे की बैरल, ग्राइंडर मशीन, वेल्डिंग रॉड, छेनी, स्प्रिंग, आरी और हथौड़े जैसे उपकरण शामिल हैं, जिनकी मदद से देसी पिस्टल तैयार की जाती थीं.

जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए कई आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने दोबारा अवैध हथियारों के निर्माण और सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया था. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब तक कितने अपराधियों को इन हथियारों की सप्लाई की जा चुकी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोग कौन-कौन हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement