scorecardresearch
 

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर खुली पहली 24×7 लिकर शॉप, यात्रियों को मिलेगा ये खास एक्सपीरियंस

शराब की खरीदारी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लिकर शॉप पर एक एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. इस पर देश के विभिन्न हिस्सों में बेची जा रही शराब का रेट चार्ट लगाया जाएगा, ताकि ग्राहकों को शराब के रेट में अंतर करने में सुविधा हो. लिकर स्टोर में हाईटेक पेमेंट सिस्टम को भी शामिल किया गया है. कस्टमर्स यहां UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे.

Advertisement
X
IGI एयरपोर्ट पर पहली 24×7 लिकर शॉप खुली
IGI एयरपोर्ट पर पहली 24×7 लिकर शॉप खुली

दिल्ली सरकार ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर L-10 लिकर शॉप का उद्घाटन किया. इस शॉप पर घरेलू यात्रियों और एयरपोर्ट के कर्मचारियों को 24x7 शराब मिलेगी. दिल्ली में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होती हैं, लेकिन ये दुकान 24x7 खुली रहेगी.  

यह दुकान 750 वर्ग फुट में फैली हुई है. यहां कस्टमर्स सेल्फ सर्विस का आनंद ले सकेंगे. यहां लोगों को वॉक-इन एक्सपीरियंस मिलेगा, इससे ग्राहक अपनी पसंद के ब्रांड की शराब पसंद कर सकेंगे. 

शराब की खरीदारी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लिकर शॉप पर एक एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. इस पर देश के विभिन्न हिस्सों में बेची जा रही शराब का रेट चार्ट लगाया जाएगा, ताकि ग्राहकों को शराब के रेट में अंतर करने में सुविधा हो. लिकर स्टोर में हाईटेक पेमेंट सिस्टम को भी शामिल किया गया है. कस्टमर्स यहां UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. 

टर्मिनल-3 पर स्थित यह L-10 लिकर शॉप न सिर्फ हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर के आसपास एक बड़े वर्ग की जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि पड़ोसी राज्यों से गैर-शुल्क भुगतान वाली शराब की अवैध आपूर्ति को रोकने में भी मदद करेगी

Advertisement

आबकारी विभाग ने दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर लिमिटेड (DCCWS) को L-10 लिकर शॉप शराब का लाइसेंस दिया है, जो पूरे दिल्ली में करीब 140 L-6/L-10 लिकर शॉप का प्रबंधन करता है.

वर्तमान में टर्मिनल-3 के आगमन और प्रस्थान एरिया में सिर्फ शुल्क-मुक्त लिकर शॉप संचालित होती हैं, जो मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सेवा प्रदान करती हैं. इस शॉप के उद्घाटन से घरेलू यात्रियों और एय़रपोर्ट के कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement