दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में एक दुकान पर निजता का हनन का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाली महिला का दावा है कि दुकान के ट्रायल रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा है. इस मामले में दुकान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Delhi: An FIR was registered by a woman against a shop in Greater Kailash-1 for allegedly violating her privacy. The police have found CCTV footages of trial rooms in the shop. Investigation underway.
— ANI (@ANI) September 6, 2019
एक महिला ने ट्रायल में खुफिया कैमरा लगा होने की जानकारी दी. साथ ही उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच के दौरान ट्रायल रूम से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं.
महिला का आरोप है कि जब वह ट्रायल रूम में गई तो उसे कुछ अलग ढंग के तार देखकर शक हुआ. इस पर जब उसने शॉप मालिक से बात की तो वह सही बात बताने की बजाय आनाकानी करने लगा. इस पर उसने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
बता दें कि कुछ साल पहले वर्ष-2015 गोवा में फैब इंडिया के ट्रायल रूम में खुफिया कैमरा पकड़कर तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़े-बड़े शो रूम्स और शॉपिंग मॉल्स के ट्रायल रूम्स की पोल खोल कर दी थी.