यमुना नदी की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को एक पत्र लिखकर 'मां यमुना स्वच्छता अभियान' को दिल्ली के सभी स्कूलों में शुरू करने का आग्रह किया है.
परवेश वर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षा विभाग के सहयोग से इस अभियान को स्कूलों में लॉन्च किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को स्वच्छ पर्यावरण के महत्व के प्रति शिक्षित और प्रेरित करना है.
अभियान के अंतर्गत स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने की मांग की गई है. जैसे, स्वच्छ यमुना के महत्व पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिताएं. जल प्रदूषण और जल संरक्षण विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, सालाना समारोहों के दौरान जागरूकता कार्यक्रम.
परवेश वर्मा ने लिखा कि इस तरह की गतिविधियों से न केवल बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि एक ऐसी जिम्मेदार पीढ़ी का निर्माण भी होगा जो प्राकृतिक संसाधनों की चुनौतियों को समझेगी और समाधान के प्रति सक्रिय रहेगी.
इस पहल को लेकर शिक्षा मंत्री आशीष सूद से अपेक्षा की गई है कि वे इसे जल्द से जल्द सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू करने के लिए निर्देश जारी करें.
गौरतलब है कि यमुना नदी की स्थिति को लेकर समय-समय पर सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन अभी भी इसके प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस दिशा में छात्रों को जागरूक करना एक दूरगामी पहल मानी जा रही है.