दिल्ली के एक क्लब के बाहर शनिवार की रात जमकर फायरिंग की गई. शहादरा के जीटीबी इन्क्लेव इलाके में एक क्लब के बाहर दो लोग फायरिंग करते दिखाई दिये. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार हथियारों से लैस दो लोग पहुंचे थे. क्लब के बाहर दोनों ने फायरिंग की और फरार हो गए.
एक पुलिस अफसर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि क्लब के बाहर खड़े होकर दोनों ने करीब 6 राउंड गोलियां चलाई. इसके बाद बाइक पर बैठकर फरार हो गए. हालांकि, इस मामले में पुलिस को अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी हुई.
क्लब के मालिक ने नहीं की है शिकायत
पुलिस ने बताया कि क्लब के मालिक ने भी किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. न ही किसी तरह की रंगदारी वसूली के लिए धमकी देने की बात कही गई है. फिर भी आशंका है कि इस इलाके में सक्रिय गैंग फायरिंग के पीछे हो सकते है.
यह भी पढ़ें: वोटिंग से पहले फिर दिल्ली में गोलीबारी की खबर, जाफराबाद में 4 राउंड फायरिंग
ट्रांस-यमुना रीजन में एक्टिव हैं कई गैंग
पुलिस के अनुसार ट्रांस-यमुना रीजन में काफी गैंग एक्टिव हैं और इनमें से ही किसी एक का यह काम हो सकता है. वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या की कोशिश को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. साथ ही कुछ संदिग्धों की पहचान भी की गई. फायरिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस टीम प्राथमिकता से तलाश कर रही है.