राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूदा वक्त में नेशनल लेवल पर चर्चित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. राजनाथ सिंह ने कहा, "आज पूरे विश्व में एक अनिश्चितता का माहौल नजर आ रहा है. जगह-जगह विवाद चल रहे हैं. वैसे तो इसके कई कारण हैं, लेकिन आज की अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितता की वजह विश्वास में कमी है."
उन्होंने आगे कहा कि भारत की नेशनल सिक्योरिटी में 'मेक इन इंडिया' एक जरूरी पहलू है. अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती तो भारत की सेनाएं, पाकिस्तान के निचले हिस्से से लेकर PoK तक, आतंकवाद के ख़िलाफ़ इतनी प्रभावी कारवाई नहीं कर पाते. आतंकवाद का कारोबार चलाना कॉस्ट इफेक्टिव नहीं है, बल्कि उसकी एक भारी क़ीमत अदा करनी पड़ सकती है, इसका अंदाज़ा आज पाकिस्तान को हो चुका है.
'जब भी बात होगी...'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमने आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की स्ट्रैटिजी और जवाब दोनों को रीडिजाइन और रीडिफाइन किया है. हमने पाकिस्तान के साथ अपने एंगेजमेंट और स्कोप ऑफ डायलॉग पर फिर से काम किया है. अब जब भी बात होगी तो केवल आतंकवाद पर होगी, PoK पर होगी."
उन्होंने आगे कहा, "मैं मानता हूं कि PoK के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं. हम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध है और हमें पूरा यकीन है कि हमारे वो भाई, जो आज हमसे भौगोलिक और राजनीतिक रूप से अलग हैं, वे भी अपने स्वाभिमान, आत्मा की आवाज और स्वेच्छा से भारत की मुख्य धारा में कभी न कभी जरुर वापस लौटेगें. वहां के ज्यादातर लोग भारत के साथ गहरा जुड़ाव महसूस करते है."
यह भी पढ़ें: गुजरात के भुज एयरबेस के दौरे के लिए निकले राजनाथ सिंह, एयरबेस पर जवानों से करेंगे मुलाकात
'PoK स्वयं लौटकर कहेगा...'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है और हमें यकीन है कि प्रेम, एकता और सत्य के मार्ग पर चलकर वो दिन दूर नहीं जब हमारा ही अंग PoK स्वयं लौटकर कहेगा, मैं भारत ही हूं, मैं वापस आया हूं. PoK की भारत से एकजुटता इस देश की सांकृतिक, समाजिक और आर्थिक समृद्धि पर निर्भर करती है."
उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति, भले ही वह योग्यता थोड़ी कम रखता हो, भले ही वह ज्ञान थोड़ा कम रखता हो, भले ही उसके अंदर स्किल्स कम हों, लेकिन अगर वह यकीन करने के काबिल है, तो समझिये कि आपके पास एक बड़ी कीमती चीज है.
यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ली राम मंत्र की दीक्षा, बदले में रामभद्राचार्य ने दक्षिणा में मांग लिया PoK
'हमने पूरी दुनिया को चौंकाया...'
राजनाथ सिंह ने कहा, "मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश, आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन चुका है. यह सिर्फ इकोनॉमी की साइज बढ़ने भर की बात नहीं है, यह दुनिया का भारत पर और भारत का अपने ऊपर लगातार बढ़ते भरोसे की बात है."
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आज हम सिर्फ़ लड़ाकू विमान या मिसाइल सिस्टम नहीं बना रहे हैं, बल्कि हम New Age Warfare Technology के लिए भी तैयार हो रहे हैं. हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पूरी दुनिया को चौंकाते हुए यह साबित किया है कि हम दुश्मन के किसी भी कवच को भेदने की ताकत रखते हैं.