भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिनदूर के तहत 9 में से सात सटीक हमले जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी हिस्सों से किए, जिससे सीमा पार आतंकवादी संगठनों के ढांचे को बड़े पैमाने पर ध्वस्त किया गया. यह जानकारी सोमवार को एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी. उनका कहना है कि ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सेना का मनोबल गिरा है.
यह भी पढ़ें: जम्मू में शहीद BSF जवान के परिवार को मिली 1.1 करोड़ की आर्थिक मदद, ऑपरेशन सिंदूर में गंवाई थी जान
दुश्मन के खिलाफ कड़े कदम उठाने को पूरी तरह तैयार!
सैन्य अधिकारी ने कहा, "हम सतर्क हैं और नियंत्रण रेखा (LoC) पर किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं." सेना के अधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई भी दुश्मन कोई गलत कदम उठाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, और वह भी उनकी ही मातृभूमि पर.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने ड्रोन, मिसाइल और तोपखाने का इस्तेमाल किया. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया और कोई ठोस नुकसान नहीं हुआ.
पाकिस्तानी सेना के 50 सैनिक मार गिराए!
सेना के अधिकारी ने बताया, "हमने कोई नागरिक क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया, जबकि पाकिस्तान ने आम नागरिक इलाकों पर हमले किए." भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी सेना की कई सैन्य चौकियों को निशाना बना कर करीब 50 दुश्मन सैनिकों को मार गिराया.
यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' से पहले पाकिस्तान को दी गई थी जानकारी? विदेश सचिव ने संसदीय समिति को बताई पूरी सच्चाई
पाकिस्तानी सेना द्वारा छेड़ी गई इस नारायास प्रॉक्सी युद्ध के जवाब में भारत ने प्रतिक्रिया दी है और अब भारत अपने लिए किसी भी तरह की आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा. सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक पूरी तरह से चौकस हैं और लगातार निगरानी रख रहे हैं. सैन्य अधिकारी ने कहा, "हम हर प्रकार की हलचल पर नजर रखे हुए हैं और किसी अप्रत्याशित परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं."