scorecardresearch
 

Delhi: बेटी ने मंगेतर संग मां को मार डाला, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद किया कॉल

राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक लड़की ने अपने मंगेतर (Fiancé) के साथ मिलकर अपनी मां का कत्ल कर दिया. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस को खुद कॉल किया कि मां दरवाजा नहीं खोल रही है. यह वारदात 16 अगस्त की आधी रात की है. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने लड़की और उसके मंगेतर के साथ ही मंगेतर के दोस्त को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
बेटी ने किया मां का कत्ल. (Representational image)
बेटी ने किया मां का कत्ल. (Representational image)

राजधानी दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ इलाके से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बेटी पर मां की हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप है कि 26 साल की मोनिका ने अपने मंगेतर (Fiance) नवीन कुमार के साथ मिलकर अपनी मां की 16 अगस्त की आधी रात में बेरहमी से हत्या कर दी. इस वारदात में नवीन का दोस्त भी शामिल था.

द्वारका जिले के डीसीपी के मुताबिक, 16 अगस्त को नजफगढ़ इलाके से एक महिला ने पीसीआर कंट्रोल रूम में कॉल किया और कहा कि मां दरवाजा नहीं खोल रही हैं. दरवाजा खोलने में पुलिस की मदद चाहिए. कॉल मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान कॉल करने वाली महिला घर के बाहर खड़ी मिली.

यह भी पढ़ें: एक किलर जिसने किया अपनी मां का कत्ल, फिर लाश के साथ किया वो काम जो रोंगटे खड़े कर देगा

कॉल करने वाली ने अपना नाम मोनिका बताया और कहा कि वो बहुत देर से दरवाजे पर खड़ी है. मां न तो फोन उठा रही हैं और न ही दरवाजा खोल रही है. इसके बाद पुलिस ने मोनिका के सामने ही दरवाजा तोड़ दिया. घर के अंदर का मंजर डरा देने वाला था. घर का सारा सामान फैला था और फर्श पर 58 साल की महिला सुमित्रा की लाश पड़ी थी. चेहरे और शरीर पर कई जगह चोट और खरोंच के निशान थे, मुंह से खून बह रहा था.

Advertisement

सीसीटीवी से खुला राज, मंगेतर के साथ दिखी बेटी

घर का नजारा देख पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो अधिकारी दंग रह गए. सीसीटीवी में पुलिस को कॉल करने वाली मोनिका अपने मंगेतर और एक युवक के साथ रात दो बजे आते दिखी. इसके बाद पुलिस ने मोनिका और उसके मंगेतर नवीन कुमार और नवीन के दोस्त योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में है कि इस कत्ल की वजह क्या थी?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement