scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में सबसे अधिक 395 मौतें, 24235 नए संक्रमित

कोरोना के प्रकोप के बीच दिल्ली के कई अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. गुरुवार सुबह ही तीन अस्पतालों की ओर से ऑक्सीजन की कमी की शिकायत आ गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी जारी (फोटो: PTI)
दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी जारी (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना का कहर अब भी जारी
  • बीते दिन 368 मौतें की गई दर्ज
  • 24 घंटे में 395 लोगों की मौत

कोरोना का कहर राजधानी दिल्ली पर लगातार जारी है. हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. दूसरी ओर अस्पतालों की स्थिति भी बेहतर नहीं हुई है, मरीजों को अभी भी बेड्स और ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के चलते 395 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा राजधानी में 24235 संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. सूबे में संक्रमण दर भी 32.82 प्रतिशत है.

डॉक्टर और लैब अस्सिटेंट गिरफ्तार

दिल्ली में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले एक डॉक्टर और लैब अस्सिटेंट को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. उनके पास से 8 शाशियां बरामद हुई हैं. राजधानी दिल्ली में एंटी-नारकोटिक्स सेल और STF टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. कोरोना महामरी के दौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों को धर दबोचा गया है. 

सत्येंद्र जैन ने किया एलएनजेपी का दौरा

एलएनजेपी अस्पताल में  500 आईसीयू बेड्स की सुविधा तैयार की जा रही है. गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस मुश्किल भरे समय में हमारे इंजीनियर और वर्कर्स दिन रात काम कर रहे हैं ताकि यह सुविधा पांच मई से संचालन में आ जाए. इन लोगों की दृढ़ता को सलाम है.

सीएम केजरीवाल ने की अधिकारियों संग बैठक

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने कहा कि एक प्लान बनाया गया है जिसके तहत अगले तीन महीने में 18 साल  से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करेंगे. सभी योग्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए.

ऑक्सीजन के लिए मरीजों के परिजनों की लगी कतार
राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या अब भी बरकरार है. गुरुवार को पूर्वी दिल्ली में एक ऑक्सीजन रिफिल सेंटर के बाहर कोरोना मरीजों के परिजनों की कतार देखी गई. 100 से ज्यादा लोग ऑक्सीजन के लिए लाइन में खड़े नजर आए. परिजनों को कहना था कि वो बवाना इलाके से खाली सिलेंडर लेकर यहां ऑक्सीजन भरवाने आए हैं.

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच ऑक्सीजन की किल्लत जारी है. गुरुवार सुबह पूर्वी दिल्ली के गोयल अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने की कगार है, प्रशासन से बात करने के बाद भी प्रबंध नहीं हो पा रहा है. अस्पताल में 70 कोरोना मरीज एडमिट हैं. अस्पताल का कहना है कि इस मामले में उपराज्यपाल को दखल देना चाहिए. 

दिल्ली के ललिता अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत है. अस्पताल का कहना है कि वो सुबह 5 बजे से ऑक्सीजन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके सप्लायर ने अभी ऑक्सीजन नहीं भेजी है. अस्पताल में कुल 20 मरीज हैं, जिनमें से 3 आईसीयू में हैं. इन दो अस्पतालों के अलावा महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत है, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर ये आरोप लगाया है. 

Advertisement

बीते बुधवार का हाल

•    24 घंटे में कुल केस: 25,986
•    24 घंटे में कुल मौत: 368
•    कुल केस: 10,53,701
•    कुल मौत: 14,616
•    एक्टिव केस: 99,752

ये लगातार सातवां दिन है, जब दिल्ली में 300 से अधिक मौतें रिकॉर्ड की गई हैं. इसी हफ्ते मंगलवार को दिल्ली में 381 मौतें दर्ज की गई थीं, जो सबसे अधिक आंकड़ा था. वहीं, दिल्ली हर रोज औसतन करीब 25 हजार कोरोना के केस दर्ज कर रहा है. 

मौत के आंकड़े में गड़बड़ी?
हालांकि, बीते दिन सामने आए दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में कुछ गड़बड़ी भी दिखी. दरअसल, 28 अप्रैल को जारी की गई बुलेटिन में मौत का कुल आंकड़ा 14,616 दिखाया गया है. जबकि 27 अप्रैल को जो बुलेटिन आई थी, उसमें कुल मौतों का आंकड़ा 15,009 था. ऐसे में मौतों का आंकड़ा घटा दिया गया है.

ऑक्सीजन और बेड्स का संकट अब भी जारी
दिल्ली में बेड्स और ऑक्सीजन का संकट लगातार जारी है. बीते दिन भी दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन संकट पर सुनवाई हुई, जहां दिल्ली सरकार ने अपनी ओर से एक प्लान पेश किया. कई अस्पतालों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है कि ऑक्सीजन की सुचारू सप्लाई ना होने से कई मुश्किलें हो सकती हैं.

ऐसे में ऑक्सीजन संकट को लेकर भी दिल्ली पर नज़र बनी रहेगी. दिल्ली में बेड्स को लेकर भी हाहाकार मचा है. राजधानी में अभी 1689 ऑक्सीजन बेड्स खाली पड़े हैं, जबकि सिर्फ 14 ही आईसीयू बेड्स खाली हैं.

Advertisement


 

  • कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए क्या पूुरे देश में लॉकडाउन लगा देना चाहिए?

Advertisement
Advertisement