अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वो दिल्ली में हुए घातक बम धमाके की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर सहायता देने के लिए तैयार है. ये धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि हमें दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए धमाके की जानकारी है. हम हालात पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर कांसुलर (दूतावास से जुड़ी) सहायता देने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चल रही कार में तेज़ धमाका हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं.
गृहमंत्री अमित शाह ले रहे जायजा
अमित शाह ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोगों की जान चली गई है. धमाके की सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. एनएसजी और एनआईए की टीमें, साथ ही एफएसएल ने अब गहन जांच शुरू कर दी है. सभी आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं. मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच के प्रभारी से भी बात की है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच के प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे. सभी विकल्पों की तत्काल जांच की जाएगी और हम परिणामों को जनता के समक्ष रखेंगे. मैं जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच रहा हूं और तुरंत अस्पताल का भी दौरा करूंगा. इसके बाद वो घटनास्थल और अस्पताल में पहुंचे और वहां घायलों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.