scorecardresearch
 

दिल्ली: शाहीन बाग में वक्फ के सपोर्ट में निकली धन्यवाद यात्रा, बीजेपी ने AIMPLB पर साधा निशाना

दिल्ली के शाहीन बाग में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में धन्यवाद यात्रा आयोजित की गई, जिसमें बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी शामिल हुए. सिद्दीकी ने वक्फ कानून की सराहना करते हुए कहा कि यह पिछड़े मुस्लिम, महिलाओं और विभिन्न वर्गों को प्रतिनिधित्व देता है.

Advertisement
X
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में वक्फ संशोधन विधेयक के दोनों सदनों से पास होने और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से मंजूरी दिए जाने के बाद 'धन्यवाद यात्रा' निकाला गया. यह यात्रा रविवार को 'क्लीन ओखला, ग्रीन ओखला' संस्थान द्वारा आयोजित की गई थी. इस यात्रा में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. 

BJP ने पदयात्रा के दौरान क्या कहा?

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने यात्रा के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के खिलाफ जांच की मांग की. सिद्दीकी ने बताया कि बीते 10 सालों से ओखला और शाहीन बाग की जनता की समस्याओं का निपटारा करने के लिए काम कर रहे हैं. आज के पदयात्रा के जरिए हमने पीएम नरेंद्र मोदी को वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में धन्यवाद पत्र सौंपा है. इस पदयात्रा में 70 से अधिक मुस्लिम लोग शामिल हुए, जिसमें बड़ी संख्या में शाहिन बाग में महिलाएं भी थीं. 

यह भी पढ़ें: 'शाहीन बाग, खान मार्केट, सीलमपुर... बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ से बदली दिल्ली की डेमोग्राफी', बीजेपी ने JNU रिपोर्ट से गिनाए 22 नाम

असली मुस्लिम समाज इस वक्फ कानून का सराहना कर रहा है. क्योंकि यह कानून पिछड़े मुस्लिम, महिलाएं और विभिन्न मुस्लिम वर्गों को वक्फ बोर्ड में रिप्रेजेंटेशन देने की बात है. हम जानते हैं कि गिने चुने लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं, जैसे ओवैसी और मदनी. जो संगठन देश को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं, वह इस कानून के पास होने से खुशी जता रहे हैं. 

Advertisement
धन्यवाद यात्रा के दौरान BJP नेता जमाल सिद्दीकी

AIMPLB को लेकर क्या बोले BJP नेता जमाल सिद्दीकी?

बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी ने कहा, 'एआईएमपीएलबी से बोर्ड शब्द को हटा देना चाहिए. मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि एआईएमपीएलबी को बोर्ड क्यों कहा जा रहा है. यह संगठन कभी भी भारतीय मुस्लिम समुदाय की मदद नहीं करता है, बल्कि हमेशा उन लोगों के साथ खड़ा दिखाई देता है जो मुसलमानों को देश के खिलाफ भड़काते हैं. बहुत जल्द मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उनकी गलतियों की जांच करवाने का अनुरोध करूंगा'.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement