scorecardresearch
 

गड्ढे में गिर गया था कुत्ता, निकालने पहुंचे लोगों ने रजाई में लिपटी देखी लड़की की लाश, फिर..

Delhi Crime: दिल्ली के अशोक विहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. दरअसल बीती 8 फरवरी को एक गहरे गड्ढे में एक कुत्ता गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसने निकालने की कोशिश की तो देखा कि रजाई में लिपटा एक शव दिखाई दिया. तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. 

Advertisement
X
सपना (फाइल-फोटो)
सपना (फाइल-फोटो)

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार थाना क्षेत्र से पति द्वारा पत्नी के गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पति ने अपनी मां और भाई की मदद से पत्नी को मौत के घाट उतारा और शव को खाली प्लॉट के गहरे गड्ढे में फेंक दिया. इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब एक कुत्ता उस गड्ढे में गिरा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति, उसकी मां और नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शव को 24 घंटे घर में रखने के बाद उसे गड्ढे जहां डीकंपोज खाद खाद बनाई जाती है. लेकिन इसी गड्ढे में एक कुत्ता गिर गया तो मामले का खुलासा हुआ.  

Love marriage के 4 साल बाद पत्नी ने रस्सी से घोंटा पति का गला, रातभर शव के साथ बैठकर किया ये काम

दरअसल वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी के गुमशुदा की शिकायत थाने दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी पिछले 5 सालों से विक्की नाम के युवक के साथ रह रही थी.

पति ने गला घोंटकर किया पत्नी का मर्डर

Advertisement

एक साल पहले ही दोनों ने शादी की थी और बीती 24 जनवरी को पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उस दिन से उनकी बेटी से बात नहीं हुई. ससुराल वालों से पूछा तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला फिर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

पुलिस ने पति, मां और भाई को किया अरेस्ट

बीती 8 फरवरी को एक गहरे गड्ढे में एक कुत्ता गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसने निकालने की कोशिश की तो देखा कि रजाई में लिपटा एक शव दिखाई दिया. तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त कराई गई. इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी पति उसकी मां समेत उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया. 

(रिपोर्ट- हर्षित मिश्रा)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement