scorecardresearch
 

Delhi Pollution: फिर प्रदूषण के रेड जोन में NCR, दिल्ली के 37 में से 29 'पॉल्यूशन प्वाइंट' पर AQI 400 पार

बीती रात से ही दिल्ली में गंभीर हालात को देखते हुए GRAP 4 लागू किया गया है. ये निर्णय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद लिया गया.

Advertisement
X
Delhi Pollution
Delhi Pollution

दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक सुबह 5 बजे प्रदूषण 416 दर्ज किया गया है. ज्यादातर इलाकों में AQI स्तर 400 के पार है. सबसे गंभीर हालात आनंद विहार और जहांगीरपुर में दर्ज किया गया है. दोनों जगहों पर AQI 464 है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में 400 पार AQI है. बीती रात से ही दिल्ली में गंभीर हालात को देखते हुए GRAP 4 लागू किया गया है.

ये निर्णय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद लिया गया. GRAP-IV के तहत क्षेत्र में कई सख्त प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिनमें निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध, उद्योगों में प्रदूषणकारी गतिविधियों की रोकथाम और डीजल वाहनों के संचालन पर कड़े नियम शामिल हैं. दिल्ली के 37 इलाकों में 'पॉल्यूशन प्वाइंट' बने हैं, जहां पॉल्यूशन के स्तर को मापा जाता है. आज (17 दिसंबर) इन 37 'पॉल्यूशन प्वाइंट' में से 29 प्वाइंट पर एक्यूआई 400 के पार दर्ज हुआ है. नीचे इसकी लिस्ट दी गई है.

    कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

    दिल्ली के इलाके AQI
    अलीपुर 449
    आनंद विहार 465
    अशोक विहार 456
    आया नगर 353
    बवाना 465
    बुराड़ी 447
    मथुरा रोड 429
    DTU 447
    डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 401
    द्वारका सेक्टर-8 427
    दिलशाद गार्डन 316
    आईटीओ 434
    जहांगीरपुरी 466
    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 412
    लोधी रोड IITM 310
    लोधी रोड IMD 361
    मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 426
    मंदिर मार्ग 412
    मुंडका 432
    द्वारका एनएसआईटी 288
    नजफगढ़ 357
    नरेला 441
    नेहरू नगर 461
    नॉर्थ कैंपस 431
    ओखला फेस-2 433
    पटपड़गंज 444
    पंजाबी बाग 452
    पूसा DPCC 419
    पूसा IMD 417
    आरके पुरम 427
    रोहिणी 462
    शादीपुर 420
    सिरीफोर्ट 390
    सोनिया विहार 445
    अरबिंदो मार्ग 376
    विवेक विहार 458
    वजीरपुर 449

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

    Advertisement

    NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

    • ग्रेटर नोएडा- 396
    • गाजियाबाद- 376
    • नोएडा- 380
    • गुरुग्राम- 313
    • फरीदाबाद-260

    दिल्ली में हवा बिल्कुल शांत हो गई है, जिससे प्रदूषण तेजी से बढ़ा है. इसके अलावा दिल्ली में कोहरे का कहर भी शुरू होने लगा है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है. हालांकि सुबह 5.30 बजे दिल्ली का तापमान 7°C रहा, जो कल के 4.5°C तापमान की तुलना में मामूली वृद्धि है.

    दिल्ली-एनसीआर में लगी ये पाबंदियां

    दिल्ली और एनसीआर में GRAP स्टेज-4 के तहत वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए कक्षाओं पर नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में कक्षा VI से IX और XI तक की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में संचालित होगी. हाइब्रिड मोड का मतलब है कि छात्र फिजिकल और ऑनलाइन मोड दोनों विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं. बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है. वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों में फिजिकल उपस्थिति की बाध्यता खत्म कर ऑनलाइन विकल्प भी दिया गया है. सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस फैसले का पालन करें.

    कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

    अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. दिल्ली में फिलहाल ग्रैप के स्टेज 1 और 2 की पाबंदियां लागू हैं.

    ---- समाप्त ----
    Live TV

    TOPICS:
    Advertisement
    Advertisement