scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज से लागू हुआ यूजर चार्ज, विदेश जाने और आने पर अब इतना ज्यादा पैसा करना होगा खर्च

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों पर यूजर चार्ज में बढ़ोतरी की है. डोमेस्टिक यात्रियों के शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इंटरनेशनल यात्रियों को बढ़े हुए खर्च का सामना करना पड़ सकता है. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य एयरपोर्ट संचालन और क्वालिटी मेंटेन करना है.

Advertisement
X
दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने आज, 16 अप्रैल से अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूजर चार्ज में बढ़ोतरी की है. जहां डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए यह बढ़ोतरी उनके ट्रैवल कॉस्ट को थोड़ा बढ़ा सकती है.

Advertisement

इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए किए गए बदलावों के बाद अब इकोनॉमी क्लास वाले यात्रियों को यूजर चार्ज के तौर पर 659 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कि 404% की बढ़ोतरी है. वहीं बिजनेस क्लास के यात्री 810 का भुगतान करेंगे, जो कि 528% बढ़ोतरी है.

यह भी पढ़ें: दुबई से लौट रही महिला यात्री के पास मिली 75.6 करोड़ का ड्रग्स, IGI एयरपोर्ट से DRI ने किया गिरफ्तार

वहीं, अराइवल करने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए, इकोनॉमी क्लास के लिए यूजर चार्ज 275 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 345 होगा. डोमेस्किट यात्रियों को फिलहाल डिपार्चर पर 129 रुपये और अराइवल पर 56 रुपये का भुगतान करना होता है.

दिल्ली एयरपोर्ट ने क्यों बढ़ाया यूजर्स चार्ज?

दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि यह बढ़ोतरी संचालन सुनिश्चित करने, क्वालिटी मेंटेन करने और रेवेन्यू की जरूरतों को पूरा करने के लिए अहम हैं. एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रस्ताव की समीक्षा के बाद इन बदलावों को मंजूरी दी. नए यूजर्स चार्ज ढांचे का मकसद एयरपोर्ट की फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक जल्द शुरू होगी बस सेवा, UPSRTC का फैसला

बताया जा रहा है कि इस बढ़ोतरी की वजह से एयर टिकट का कॉस्ट बढ़ सकता है, लेकिन इसका असर फिलहाल इंटरनेशनल पैसेंजर्स पर होगा.

दिल्ली एयरपोर्ट पर 80 फीसदी डोमेस्टिक पैसेंजर्स

एयरपोर्ट लिमिटेड की कोशिश डोमेस्टिक यात्रियों के लिए भी यूजर चार्ज बढ़ाने की थी, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मांग को खारिज कर दी थी. अथॉरिटी ने बताया था कि इस मांग को खारिज करने के पीछे मकसद ये है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल एयर ट्रैफिक का 80% डोमेस्टिक पैसेंजर्स हैं.

अथॉरिटी की मानें तो उम्मीद की जा रही है कि 2025 तक डोमेस्किट पैसेंजर्स 5.26 फीसदी तक और 2027 तक इसके 6.72 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है. वहीं इंटरनेशनल पैसेंजर्स में 2026 तक 5.3 फीसदी बढ़ने का अनुमान है.

Live TV

Advertisement
Advertisement