राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह मूसलाधार बारिश हुई और तेज़ हवाएं चलीं. बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक बाधित होने की खबरें सामने आईं. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी और AAP की दिल्ली यूनिट के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर जलभराव वाली सड़कों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
आतिशी ने धौला कुआं और आईटीओ में जलभराव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "क्या दिल्ली के लोगों को 4 इंजन वाली बीजेपी सरकार से यही उम्मीद थी?"
बता दें कि '4 इंजन वाली बीजेपी सरकार' का मतलब केंद्र, दिल्ली, नगर निगम और स्थानीय सांसद की सरकारों से है.
'सरकार की पोल खुल गई...'
आतिशी ने कहा, "आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर जलभराव सरकार की विफलता का प्रतीक है. पहले बीजेपी बिजली, पानी और सीवर में फेल रही. अब बीजेपी जलभराव रोकने में फेल रही है."
वहीं, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली में BJP के चार इंजन की सरकार की पोल खुल गई है. पहली और सामान्य बारिश में भी सड़कें और गलियां भर गई. भाजपा समझ ले, बहाने नहीं चलेंगे, जुमले नहीं चलेंगे, काम करके दिखाए भाजपा."
इस साल की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटें जीतकर सत्ता में आई बीजेपी को AAP नेताओं की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने 'बड़े-बड़े' वादों के बावजूद 'पूरी तरह से तैयार न होने' का आरोप लगाया. जलभराव और सीवर रखरखाव दिल्ली की राजनीति में बड़े मुद्दे बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: बिना वॉर्निंग के कैसे दिल्ली-NCR में मच गया बारिश और आंधी का कहर? IMD ने बताई ये वजह
"ये समस्याएं 10-12 सालों की विरासत..."
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज की बारिश सरकारी तंत्र के लिए एक चेतावनी है. ये समस्याएं पिछली सरकार की 10-12 सालों की विरासत हैं. मुसीबत में फंसे लोगों की आवाज़ अरविंद केजरीवाल के कानों तक भी नहीं पहुंच पाई क्योंकि वे शीशमहल के अंदर थे. उस समय पूरा सरकारी तंत्र सो रहा था."
'प्रवेश साहिब ने किया दौरा...'
दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने मिंटो ब्रिज इलाके का दौरा किया और अपने निरीक्षण का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने कहा, "आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली में कई जगह कुछ मात्रा में पानी रुका. सुबह 5:30 बजे से ही कई जगह जाकर स्तिथि का जायजा लिया. मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा कि चारों पम्प चल रहे थे और ऑपरेटर भी तत्पर था. एक पाइप फट गया था, जिसको ठीक करने के लिए बोला है. मॉनसून देखते हुए नालों की सफाई लगातार PWD, MCD, DJB, NDMC, IFC द्वारा कराई जा रही है"
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स का रास्ता बदल दिया गया और 100 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई.
बारिश से संबंधित एक घटना में, नजफगढ़ के खरकरी नहर इलाके में एक मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि एक पेड़ उखड़कर मकान पर गिर गया, जिससे मकान ढह गया.
(एजेंसी और अमित भारद्वाज के इनपुट के साथ)