राजधानी दिल्ली में सख्तियां अब असर दिखाने लगी हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण की दर घटती जा रही है. हालांकि, बुधवार को दो दिन बाद फिर 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि मौतों की संख्या में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 300 मौतें दर्ज हुईं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13,287 नए मामले सामने आए. इससे पहले मंगलवार को 12,481 और सोमवार को 12,651 मामले सामने आए थे. लेकिन अब दो दिन बाद फिर नए मामलों का आंकड़ा 13 हजार के ऊपर पहुंच गया है.
ये आंकड़े भले ही थोड़ी चिंता बढ़ाते हैं, लेकिन राहत की बात ये भी है कि दिल्ली में संक्रमण दर में लगातार कमी देखी जा रही है. दिल्ली में 30 अप्रैल को संक्रमण दर 32.69% थी, जो 12 मई को घटकर 17.03% हो गई. यानी, 12 दिनों में राजधानी में संक्रमण दर लगभग आधी हो गई है.
'कोरोना को हल्के में न लें...', दिल्ली की गर्भवती महिला का आखिरी वीडियो वायरल
इसी तरह से दो दिन बाद 24 घंटे में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में भी कमी आई है. बुधवार को राजधानी में 300 लोगों की जान गई. जबकि मंगलवार को 347 और सोमवार को 319 मरीजों की जान गई थी.
दिल्ली में अब तक 13,61,986 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 20,310 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक्टिव केसेस की संख्या 82,725 है.
दिल्ली में गुरुवार से कोवैक्सीन का टीका नहीं
वैक्सीन नहीं होने की वजह से दिल्ली में गुरुवार से 18 से 44 साल के लोगों का कोवैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. हालांकि, कोविशील्ड लगाई जाएगी. आप नेता आतिशी ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, उन्हें दूसरी लगानी जरूरी है, इसलिए केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाए. आतिशी ने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविशील्ड का 9 दिन का स्टॉक बचा है. वहीं, 45+ वालों के लिए कोविशील्ड का 3 दिन और कोवैक्सीन का 4 दिन का स्टॉक बचा है.
वहीं, वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि "दिल्ली सरकार की जिन चिट्ठियों को दिखाकर बीजेपी कह रही है कि ये पर्चेस ऑर्डर नहीं है, इन्हीं के जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि दिल्ली को 1.34 करोड़ नहीं केवल 3.5 लाख वैक्सीन मई में मिलेगी और कल कोवैक्सीन ने कहा कि भारत सरकार के आदेश पर अब दिल्ली को और सप्लाई नहीं होगी."