scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने 3 और प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी

दिल्ली के अस्पतालों में आइसोलेशन बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तीन और निजी अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

  • दिल्ली सरकार ने तीन और अस्पतालों को दी मंजूरी
  • तीन और अस्पताल कर सकेंगे कोरोना का इलाज

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है. वहीं अब दिल्ली सरकार ने तीन और प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज को मंजूरी दी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली के अस्पतालों में आइसोलेशन बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तीन और निजी अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी है. इनमें शालीमार बाग का फोर्टिस हॉस्पिटल, रोहिणी का सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट और द्वारका का खुशी हॉस्पिटल शामिल है. सभी में 50-50 आइसोलेशन बेड हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके साथ ही अब दिल्ली में कुल मिलाकर 10 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो सकता है. यह सब अस्पताल या तो दिल्ली सरकार के हैं या प्राइवेट हैं, जबकि केंद्र सरकार के अस्पताल अलग हैं. इससे पहले दिल्ली सरकार के सात अधिकृत अस्पतालों में सरकारी अस्पताल के तहत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (2000 बेड) और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (500 बेड) में कोरोना का इलाज हो रहा है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं प्राइवेट अस्पताल में सर गंगा राम कोलमेट हॉस्पिटल (42 बेड), इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल (50 बेड), साकेत का मैक्स हॉस्पिटल (108 बेड), महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल (100 बेड) और सर गंगाराम सिटी हॉस्पिटल (120 बेड) शामिल है.

दिल्ली में कितने मरीज?

बता दें कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना का इलाज मुफ्त में हो रहा है. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में मरीज को इलाज का खर्च खुद उठाना होगा. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं रहा है. दिल्ली में अब तक 6 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement