scorecardresearch
 

CBI ने हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपये मांगी थी रिश्वत

सीबीआई ने कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर और दो अन्य को गिरफ्तार किया है. सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, सभी आरोपी को चंडीगढ़ में एक विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई ने सभी आरोपियों के आवास और कार्यालयों की तलाशी ली और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर और दो अन्य को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा, एजेंसी ने एक शख्स की शिकायत पर हरियाणा के यमुनानगर में तैनात इंस्पेक्टर बलवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए दावा किया था कि सिंह ने उन्हें एक अंडर-जांच मामले में फंसाने के लिए उनसे 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके और सिंह के बीच बातचीत के बाद रिश्वत की राशि घटाकर 5 लाख रुपये कर दी गई.

ये भी पढ़ें- 'राणा कपूर को चार साल जेल में रखना गलत था...', जमानत देने से पहले अदालत ने CBI को सुनाई खरी-खरी

'CBI ने चंडीगढ़ में चलाया ट्रैप ऑपरेशन'

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के बाद सीबीआई ने चंडीगढ़ में एक ट्रैप ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान इंस्पेक्टर बलवंत सिंह और दो बिचौलिए हरपाल सिंह और जैनेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बिचौलिए का कहना था कि वह इंस्पेक्टर के कहने पर रिश्वत ले रहा था. 

'ऑफिस और घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद'

Advertisement

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, इसके बाद आगे की ट्रैप कार्रवाई के दौरान हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर को भी पकड़ा गया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें चंडीगढ़ में एक विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा. इसके अलावा सीबीआई ने सभी आरोपियों के आवास और कार्यालयों की तलाशी ली और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement