scorecardresearch
 

एमसीडी चुनाव: 4 गुना ज्यादा आवेदन से 4 गुना जोश में कांग्रेस

2002 में दिल्ली में हुए निगम चुनावों में कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए 2717 आवेदन आए थे. वहीं 2007 में हुए निगम चुनाव में कांग्रेस के पास टिकट मांगने वालों की संख्या 2954 के करीब पहुंच गई थी. पिछली बार यानी 2012 में निगम चुनाव हुए तो कांग्रेस की तरफ से 3854 आवेदनकर्ताओं ने टिकट मांगा लेकिन इस बार 2017 में होने वाले निगम चुनाव के चलते कांग्रेस के पास अब तक तकरीबन 12,000 आवेदन आ चुके हैं.

Advertisement
X
टिकटों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह
टिकटों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

दिल्ली में नगर निगम चुनाव आगामी अप्रैल में होने के आसार हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से निगम चुनाव में टिकटों के लिए आवेदन मांगे. पार्टी के लिए बीते 3 निगम चुनाव में कांग्रेस के पास जितने आवेदन अब तक आए थे उसके चार गुना आवेदन इस बार 2017 के निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को मिले हैं.

2002 में दिल्ली में हुए निगम चुनावों में कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए 2717 आवेदन आए थे. वहीं 2007 में हुए निगम चुनाव में कांग्रेस के पास टिकट मांगने वालों की संख्या 2954 के करीब पहुंच गई थी. पिछली बार यानी 2012 में निगम चुनाव हुए तो कांग्रेस की तरफ से 3854 आवेदनकर्ताओं ने टिकट मांगा लेकिन इस बार 2017 में होने वाले निगम चुनाव के चलते कांग्रेस के पास अब तक तकरीबन 12,000 आवेदन आ चुके हैं. आइए जानतें हैं पिछले वर्षों में कितने लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया.

Advertisement

2017 में कांग्रेस टिकट आवेदनकर्ता करीब 12,000

2012 में कांग्रेस टिकट आवेदनकर्ता 3854

2007 में कांग्रेस टिकट आवेदनकर्ता 2954

2002 में कांग्रेस टिकट आवेदनकर्ता 2717

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. सभी को यकीन है कि कांग्रेस के टिकट पर वो चुनाव लड़कर जीत सकते हैं. इसके अलावा इतनी मात्रा में चुनाव लड़ने के लिए लालायित लोगों के पीछे कांग्रेस को बीजेपी और आम आदमी सरकार से उपजी निराशा भी बड़ी वजह लगती है. जाहिर है कि निगम के लिए मिले चौगुने आवेदनों से कांग्रेस पार्टी के अंदर चौगुना उत्साह समाया हुआ है और पार्टी निगम में सत्ता वापसी के सपने को संजोए हुए है.

Advertisement
Advertisement