scorecardresearch
 

DMRC ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, बॉटनिकल गार्डन को मिला सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का अवार्ड

डीएमआरसी ने 3 मई, शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का पुरस्कार दिया गया है और शास्त्री पार्क डिपो को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का खिताब मिला है.

Advertisement
X
Delhi Metro
Delhi Metro

डीएमआरसी ने 3 मई को दिल्ली के भारत मंडपम में अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का पुरस्कार दिया गया, जबकि शास्त्री पार्क डिपो को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का खिताब मिला है. 

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के 70 से अधिक कर्मचारियों ने पिछले एक साल में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए वार्षिक मेनेजिंग डायरेक्टर पुरस्कार यानी वार्षिक प्रबंध निदेशक पुरस्कार भी जीते हैं. वहीं वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक प्रीति कुमारी ने 'मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता है और 'मेट्रो मैन ऑफ द ईयर' का पुरस्कार हेड ट्रैफिक कंट्रोलर मोहम्मद अब्दुसुएब अहमद को दिया गया है. 

बॉटनिकल गार्डन स्टेशन को मिला सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का पुरस्कार

डीएमआरसी के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन ने सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का पुरस्कार और शास्त्री पार्क डिपो ने सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का पुरस्कार जीता है. वहीं राजभाषा के उपयोग और प्रचार में योगदान देने के लिए एक विशेष पुरस्कार वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक गोपेश कुमार वर्मा को भी दिया गया है. 

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची में सहायक सुरक्षा प्रबंधक विजेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है. दरअसल, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसका विवरण विजेंद्र सिंह ने पुलिस से साझा किया और उनकी मदद से पुलिस को इस मामले को सुलझाने में काफी मदद मिली थी. इसी वजह से विजेंद्र सिंह को भी पुरस्कार दिया गया है. 

बता दें कि डीएमआरसी ने 25 दिसंबर 2002 को शाहदरा और तीस हजारी के बीच अपना पहला कॉरिडोर खोला था. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 288 स्टेशनों के साथ लगभग 392.44 किमी का है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement