
दिल्ली के रघुवीर नगर में रविवार को एक श्रद्धांजलि सभा के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव जैसे हालात पैदा हो गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-जैसे माहौल बिगड़ने से बचाया. इस शोक सभा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मौजूद थे. ऐतिहातन इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है.
दरअसल, रघुवीर नगर में मंगलवार को डब्लू सिंह उर्फ बादल नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर के बादल के परिजनों की ओर से श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी. इसमें बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे. जैसे ही सांसद मनोज तिवारी ने दिवंगत को श्रद्धांजलि देना शुरू की, उसी दौरान वहां पास की ही एक मस्जिद में अजान होने लगी और उसके विपरीत श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने अचानक जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए.
मनोज तिवारी का बयान
इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने 'आजतक' से बातचीत में कहा, कुछ दिन पहले दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में एक बादल नाम के युवक की एक विशेष समुदाय के लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसको लेकर श्रद्धांजलि सभा रखी थी. इसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 11 जवानों को भी श्रद्धांजलि दी जा रही थी, तभी जोर से महिला की आवाज में अजान होने लगी और पहले से ही श्रद्धांजलि सभा के बारे में मस्जिद को जानकारी दी थी.

अजान की आवाज कम नहीं हुई
मनोज तिवारी का कहना था, पहले से तय कार्यक्रम के दौरान अजान की आवाज को कम किया जा सकता था. लेकिन नहीं किया गया और वहां स्थिति खराब हो गई थी. यह सब तब हुआ, जब पुलिस वहां मौजूद थी. इसकी शिकायत हमने पुलिस के आलाधिकारियों से की है. उधर, फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है.
कौन था बादल
बता दें कि बादल दिल्ली के राजौरी गार्डन के रघुवीर नगर में रहने वाला एक 26 साल का युवक था. जिसकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी फरहान और उसके रिश्तेदार शाह आलम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि बादल की एक मुस्लिम लड़की से दोस्ती थी जिसके विरोध में लड़की के भाई फरहान ने उसकी हत्या की साजिश रची थी. मृतक के पिता की मानें तो अभी तक चार आरोपी इस पूरे मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.