scorecardresearch
 

कंगना के आजादी वाले बयान पर NSUI का 'सदबुद्धि यज्ञ', मनोज तिवारी ने भी अभिनेत्री को लगाई फटकार

Kanga ranaut Vs Manoj Tiwari: अभिनेत्री कंगना रनौत के 1947 में आजादी को भीख बताने वाले बयान पर सियासी उबाल जारी है. आज उनके बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज प्रतिक्रया ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI कंगना रनौत की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर रही है.

Advertisement
X
Manoj Tiwari Slams Kangana ranaut
Manoj Tiwari Slams Kangana ranaut
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनोज तिवारी बोले-आजादी को कम करके न देखें
  • NSUI दिल्‍ली में कर रही कंगना के लिए यज्ञ

Kanga ranaut Vs Manoj Tiwari: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी पर दिए गए बयान बयान पर उन पर पलटवार किया है. उन्‍होंने कहा कि जब भारत आजाद हुआ तो उसको किसी को भी नीचा दिखाने या दागदार करने का हक नही होना चाहिए. 

मनोज तिवारी आज  वाराणसी में थे, उन्‍होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद द गार्डियन न भी लिखा कि एक नया भारत शुरू हुआ है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम अपनी स्वाधीनता को कम करके देखें, बल्कि गौरव से सभी को देखना चाहिए'. राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व दोनों बयान को अलग-अलग बताने के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि उनके लिए हिंदुत्व अलग-अलग है. एक चुनाव में दिखाने वाला और दूसरा देश को नुकसान पहंचाने वाला.  जो लोग चुनाव में हिन्दू और हिंदुत्व को अलग दिखाते हैं.

इधर जय श्रीराम के नारे पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान के बाद पैदा हुए विवाद पर मनोज तिवारी ने कहा कि रावण के दल के लोगों को को जय श्री राम का नारा कभी अच्छा नहीं लगता.  भारत में लोग एक प्रवृत्ति अपना रहे हैं जिसमें भारत की मर्यादा भारत का सम्मान, संस्कृति और सभ्यता का विरोध करते हैं . जो लोग जय श्री राम के नारे का विरोध करने वाले हैं वह स्वयं अलग-थलग हो जाएंगे. 

NSUI का यज्ञ 

Advertisement

इधर कंगना रनौत के 1947 में आजादी वाले बयान पर अब कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI शनिवार को सद्बुद्धि यज्ञ कर रही है. ये यज्ञ कांग्रेस के मुख्‍यालय में होगा. इससे पहले मुंबई में NSUI ने कंगना के खिलाफ प्रदर्शन किया था और उनसे पदमश्री पुरस्‍कार वापस लेने की मांग की थी. 

 

Advertisement
Advertisement