राजधानी के राजेन्द्र प्लेस इलाके में 12 मंजिल उंची इमारत में आग लग गई. आग इमारत की पांचवी और छठी मंजिल में रात करीब दस बजे लगी.
राजेंद्र प्लेस के जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें पंजाब और सिंध बैंक भी है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस हादसे में बिल्डिंग में काम कर रहे कुछ लोग फंस गए थे, लेकिन उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. आग से कई जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए.