हरियाणा में अंबाला शहर से बीजेपी विधायक और परिवहन मंत्री असीम गोयल पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है. इसके चलते चुनाव आयोग (ECI) ने असीम गोयल को नोटिस जारी कर दिया है और उनसे इसके संबंध में जवाब तलब किया है. असीम गोयल पर आरोप है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बिना प्रशासनिक अनुमति के बैग-घड़ी और कपड़े बांटे और बैग पर उनकी फोटो भी थी.
'रिटर्न गिफ्ट के तौर पर बैग, घड़ी और कपड़े बांटे थे'
जानकारी के मुताबिक, अंबाला शहर से बीजेपी विधायक और परिवहन मंत्री असीम गोयल ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर बैग, घड़ी और कपड़े बांटे थे. जिसे आचार संहिता के नियमों का सीधा उल्लंघन माना गया है. इसको लेकर चुनाव आयोग (ECI) ने असीम गोयल को नोटिस जारी किया है और जवाब तलब किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणाः सीएम सैनी के काम से सिर्फ 22 फीसदी जनता संतुष्ट... भ्रष्टाचार नहीं, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा
90 सीटों पर 1 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है.
ये भी पढ़ें- चुनावी गणित, क्षेत्रीय समीकरण और कास्ट फैक्टर... राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार चयन का ये रहा फॉर्मूला