अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल अपने ही नेताओं के बीच घिरने लगे हैं. कुमार विश्वास ने ट्विटर पर चार लाइनों की एक कविता लिखकर तंज कसा है.
वहीं, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने भी ट्विटर पर केजरीवाल के फैसले से असहमति जताते हुए माफी मांगने की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के मामले पर शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस से बात करेंगे और पंजाब के युवाओं को बर्बाद करने वाले ड्रग्स सहित तमाम मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहेंगे.
वहीं कंवर संधू ने ट्वीट करते हुए कहा कि ड्रग्स को लेकर मानहानि के मामले में केजरीवाल का बिक्रम मजीठिया से माफी मांगना पंजाब के युवाओं के मनोबल को तोड़ना है. इस पूरे मामले में पंजाब के नेताओं से कोई विचार विमर्श नहीं किया गया. पंजाब के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
उन्होंने लिखा है कि अगर आप सच्चाई के लिए खड़े होते हैं, तो मानहानि केस जैसी चीजों का सामना करना ही होता है. मैं खुद पंजाब केबल माफिया की ओर से दायर मानहानि के मामला का सामना कर रहा हूं. हम आखिर तक लड़ेंगे.
I fail to understand the timing of Kejrewal’ apology when STF of PB has stated to the High Court today that there’s substantial evidence to proceed against Bikram Majitha on the issue of drugs-khaira @ZeeNews @News18India @thetribunechd
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) March 15, 2018
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब में ड्रग की समस्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग करते रहेंगे. सच और न्याय के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

बीजेपी नेताओं से भी माफी मांगेंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल अपने खिलाफ चल रहे मानहानि के सभी मामलों में संबंधित नेताओं से माफी मांगेंगे. इसी क्रम में केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांगी है.
केजरीवाल की योजना अब बीजेपी नेताओं नितिन गडकरी और अरुण जेटली से माफी मांगने की है. इस संबंध में केजरीवाल, नितिन गडकरी और अरुण जेटली से संपर्क कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कोर्ट के मामलों के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री का काफी समय बर्बाद हो रहा है. साथ ही आम आदमी पार्टी और व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री के संसाधन बर्बाद हो रहे हैं.
मजीठिया ने जारी किया केजरीवाल के माफी मांगने का लेटर
बिक्रम सिंह मजीठिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक चिट्ठी दिखाई थी. ये चिट्ठी आम आदमी पार्टी के लेटर हेड पर अरविंद केजरीवाल की ओर से लिखी गई थी और अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों, टीवी डिबेट, इंटरव्यू और अखबारों को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान मजीठिया और उनके परिवार पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के तमाम आरोपों पर माफी मांगी.
आपको बता दें कि पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, आशीष खेतान ने पब्लिक मीटिंग में और रैलियों के दौरान मजीठिया और उनके परिवार पर ड्रग्स की तस्करी करने और पंजाब में नशीले पदार्थ बेचने के आरोप लगाए थे. चुनाव खत्म होने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर जिला अदालत में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर मानहानि का केस कर दिया था.
केस की सुनवाई अब निर्णायक मोड़ पर थी और अरविंद केजरीवाल को ये अहसास हो गया कि इस मानहानि के केस का फैसला उनके खिलाफ आ सकता है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को चिट्ठी लिखकर माफी मांग ली है.
कांग्रेस ने मैच फिक्सिंग बताया
वहीं पंजाब कांग्रेस ने इस पूरे मामले को मैच फिक्सिंग बताया है. पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता और अमृतसर से विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि अब ये साफ हो गया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और अकाली दल मैच फिक्सिंग कर रही है. एक तरफ तो आम आदमी पार्टी विधानसभा में कैप्टन सरकार पर मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स तस्करी के आरोपों की जांच करवाने और उसे जेल भेजने की मांग करती है और वहीं आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मजीठिया पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के आरोपों को लेकर माफी मांग लेते हैं. अब ये साफ है कि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के बीच मिलीभगत है और दोनों पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप का गेम खेल रही हैं.