दिल्ली हाई कोर्ट ने सीवर की सफाई के दौरान दो लोगों की मौत की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया, जिसको लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा. AAP ने कहा कि एलजी के अधीन आने वाला डीडीए इस घटना के लिए जिम्मेदार है.
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के एलजी जवाबदेही के बिना सत्ता का आनंद नहीं ले सकते. हालांकि इस पर डीडीए या एलजी कार्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में 9 सितंबर को सीवर की सफाई करते समय एक सफाईकर्मी और सुरक्षा गार्ड की जहरीली गैस से मौत हो गई थी. दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली नगर निगम, दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने सीनियर एडवोकेटर राजशेखर राव को भी सहायता के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया.
सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर साधा निशाना
दिल्ली हाई कोर्ट के इस घटना के स्वत: संज्ञान लेने पर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं दिल्ली हाई कोर्ट के संज्ञान लेने और यह पूछने पर धन्यवाद देता हूं कि जब दिल्ली में हाथ से मैला ढोने पर प्रतिबंध है तो यह घटना कैसे हुई. उन्होंने कहा कि डीडीए सीधे एलजी के अधीन आता है, इन दोनों मौत के लिए वही जिम्मेदार है. एलजी जवाबदेही के बिना सत्ता का आनंद नहीं ले सकते.
'DDA ने नहीं बताई अपनी गलती'
भारद्वाज ने दावा किया कि डीडीए इस पूरे मामले में बच रहा था, जबकि सीवरेज से लेकर पंपिंग स्टेशन जैसे कार्यों पर डीडीए का पूर्ण नियंत्रण है. उन्होंने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने एलजी कार्यालय के कदम उठाने और उनकी जिम्मेदारी स्वीकार करने का इंतजार किया, लेकिन उन्होंने चुप्पी बनाए रखी, जोकि शर्मनाक है.
'जवाबदेही से भाग नहीं सकते LG'
आप नेता ने कहा कि केंद्र सरकार के वकील ने अदालत में यह नहीं बताया कि डीडीए की गलती है. इसके बाद अदालत ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और दिल्ली जल बोर्ड को नोटिस जारी किया. भारद्वाज ने कहा, दिल्ली सरकार के वकील अदालत को एक पूरी रिपोर्ट पेश करेंगे, लेकिन दिल्ली के एलजी को यह समझना चाहिए कि सत्ता हमेशा जवाबदेही के साथ आती है, एलजी इस तरह भाग नहीं सकते.