देश की राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में पुलिस ने एक अवैध सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक नाम आम आदमी पार्टी (AAP) के मौजूदा निगम पार्षद जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी का भी है.
AAP पार्षद जोगिंदर सिंह गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्वरूप नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारा गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ Public Gambling Act 1867 की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, मौके से 4.35 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जांच के शुरुआती दौर में जोगिंदर सिंह का नाम सामने आया है और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है. इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है.
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'आम आदमी पार्टी के नेताओं का असली चेहरा अब उजागर हो रहा है.' उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज से सवाल किया कि क्या पार्टी आरोपी पार्षद को निष्कासित करेगी या फिर इसे एक बार फिर 'BJP की साजिश' कहकर खारिज कर देगी.
वहीं AAP ने अपने बयान में बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'बीते एक दशक में केंद्र सरकार की एजेंसियां और पुलिस विपक्षी नेताओं के खिलाफ रोज़ाना झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है. ऐसे में किसी भी आरोप की निष्पक्षता पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है.' फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह देखा जा रहा है कि पार्षद की भूमिका कितनी गहरी है.