scorecardresearch
 

भगत सिंह पर राजनीति करने वाले बेशर्म... गौतम गंभीर ने किया केजरीवाल पर पलटवार

दिल्ली मॉडल पर हमेशा सवाल उठेंगे. इस सरकार ने न कोई नई बिल्डिंग बनवाई, नया फ्लाईओवर नहीं बनवाया, नया स्कूल और नया कॉलेज नहीं बनवाया गया.

Advertisement
X
गौतम गंभीर, अरविंद केजरीवाल
गौतम गंभीर, अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'केजरीवाल सरकार कोरोना काल में भी पैसे कमा रही थी'
  • 'भगत सिंह पर राजनीति करने वाले बेशर्म'

अरविंद केजरीवाल सरकार राजधानी दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर सवालों के घेरे में है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई पॉलिसी को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने इस मामले में एंट्री ले ली है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. गंभीर ने कहा कि भगत सिंह पर राजनीति करने वाले बहुत बेशर्म हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि यह आम आदमी की सरकार नहीं, 'ठेके वालों' की सरकार है.

उन्होंने कहा, एक मंत्री जेल में है, दूसरा जेल जाने की तैयारी में है और तीसरा सिंगारपुर जाना चाहता है और खालिस्तानी की एंट्री करवाना चाहता है. गंभीर के इस बयान से सीथा निशाना सत्येंद्र जैन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम केजरीवाल पर था. 

'केजरीवाल सरकार कोरोना काल में भी पैसे कमा रही थी'
गौतम गंभीर ने कहा कि केजरीवाल सरकार कोरोना काल में भी पैसे कमाने के पीछे पड़ी थी. जब देश को इंसानियत की जरूरत थी तब आम आदमी पार्टी पैसे कमा रही थी. भाजपा सांसद ने कहा कि कोरोना के समय ठेकों के बाहर लंबी लाइनें लगाई गई थीं, इस सरकार ने शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाया है. 

'केजरीवाल खालिस्तानियों की एंट्री कराना चाहते हैं'
गंभीर ने कहा कि केजरीवाल खालिस्तानियों की एंट्री कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इनके दिल्ली मॉडल पर हमेशा सवाल उठेंगे. इस सरकार ने न कोई नई बिल्डिंग बनवाई, नया फ्लाईओवर नहीं बनवाया, नया स्कूल और नया कॉलेज नहीं बनवाया गया, नई जन रसोई नहीं बनवाई. 

Advertisement

'भगत सिंह पर राजनीति करने वाले बेशर्म'
गंभीर ने आज तक से बातचीत में कहा कि भगत सिंह पर राजनीति करने वाले बहुत बेशर्म हैं. उन्होंने कहा कि एलजी साहब ने जांच के लिए बोला है तो जांच होनी चाहिए. अगर केजरीवाल सरकार बहुत ईमानदार है तो जांच होने दीजिये. अगर कुछ छुपा रहे हैं तभी तो डरते हैं. 

दिल्ली का विकास मॉडल क्या है?
बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल से पूछना चाहिए कि पिछले सात साल में दिल्ली में कितने स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल खोले गए हैं. दिल्ली में इनके दो ही मॉडल हैं, बिजली और पानी. दिल्ली के घरों में पीने लायक पानी नहीं आता है. गंभीर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार बस विज्ञापन का पैसा खर्च करके अपना चेहरा चमकाती है. इन्होंने दिल्ली की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है.

सरकार CBI, ED का करती है गलत इस्तेमाल
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है. सरकार ED, CBI का गलत इस्तेमाल करती है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को गलत तरीके से फसाया गया. वैसे ही मनीष सिसोदिया को फसाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिसोदिया को कट्टर ईमानदार बताया और सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement