scorecardresearch
 

'केजरीवाल को जेल से सरकार चलानी चाहिए, या इस्तीफा देना चाहिए?' दिल्ली CM के समर्थन में AAP का सिग्नेचर कैंपेन

आम आदमी पार्टी दिल्ली में BJP के खिलाफ AAP 1 दिसंबर से सिग्नेचर कैंपेन शुरू करेगी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी वाले इसी वजह से अरविंद केजरीवाल से डरते हैं और उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं.

Advertisement
X
सिग्नेचर कैंपेन को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए राघव चड्ढा और गोपाल राय
सिग्नेचर कैंपेन को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए राघव चड्ढा और गोपाल राय

ईडी गिरफ्तारी के दावे के बीच आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में अभियान चलाने की घोषणा की है. AAP का अभियान 1 दिसंबर से 24 दिसंबर तक दो चरणों में चलेगा.दिल्ली सरकार में मंत्री और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को ख़त्म करने के लिए भाजपा ने फर्जी शराब मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में बंद  करने का षड़यंत्र रचा है. उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पार्टी और सरकार को ख़त्म करने की साजिश है.

1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा अभियान

अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं से बैठक की. AAP द्वारा दिसंबर में चलाए जा रहे इस अभियान में लोगों से सवाल पूछा जाएगा कि क्या केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद क्या उन्हें जेल में रहकर सरकार चलानी चाहिए, या इस्तीफा देना चाहिए? इस अभियान के तहत 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक पूरी दिल्ली के 2600 से ज़्यादा पोलिंग स्टेशन पर 'मैं भी केजरीवाल' सिग्नेचर कैंपेन चलाया जाएगा.

इस दौरान AAP के मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता घर घर जाकर पर्चे बाटेंगे. 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक 250 वार्ड्स में जन संवाद का आयोजन भी होगा. 

राघव चड्ढा का केंद्र पर हमला

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'कंस ने भगवान श्री कृष्ण को रोकने का हर संभव प्रयास किया और उसी तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने की भाजपा द्वारा कोशिश जारी है. भाजपा का आखिरी दाव अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी करना है. भाजपा को लगता है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी से आम आदमी पार्टी और दिल्ली में सरकार ठप्प हों जाएगी. आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने ठाना है कि गिरफ़्तारी होने पर अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाए और इस्तीफा न दें.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement