आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हो गया है. वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत और चीन के एक साथ उभरने से संबंधों में संतुलन बनाने की अनूठी चुनौती खड़ी हो गई है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्हें LTC के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस, हमसफर और तेजस जैसी लग्जरी ट्रेनों में सफर की सुविधा दे दी है. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम आज घोषित कर दी गई. इसमें संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया. पढ़िए शनिवार, शाम की 5 बड़ी खबरें...
1- अरविंद केजरीवाल पर हमला! भीड़ ने दिखाए काले झंडे और फेंके पत्थर... AAP ने जारी किया VIDEO
आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हो गया है. AAP ने एक वीडियो जारी किया है.
2 'आतंकवाद का कैंसर अब PAK की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा', विदेशमंत्री जयशंकर का करारा हमला
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत और चीन के एक साथ उभरने से संबंधों में संतुलन बनाने की अनूठी चुनौती खड़ी हो गई है.
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्हें LTC के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस, हमसफर और तेजस जैसी लग्जरी ट्रेनों में सफर की सुविधा दे दी है.4-
4- सैफ पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से पकड़ा गया एक और संदिग्ध, जारी है पुलिस की पूछताछ
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. इनमें एक को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से से हिरासत में लिया गया है.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम आज (18 जनवरी) को घोषित कर दी गई. इसमें संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया.