देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पूर्वी दिल्ली इलाके में पुलिस की पिस्टल छीनकर एक शख्स पुलिस और भीड़ पर फायरिंग करने लगा जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में 16 मार्च की शाम को एक शख्स सड़क पर खून से लथपथ भागता हुआ देखा गया. मौके पर खड़ी दिल्ली पुलिस की पीसीआर गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उस शख्स ने पुलिस वाले की पिस्टल छीन ली.
यहां देखिए वीडियो
पुलिस की पिस्टल छीनने के बाद उसे युवक ने पुलिसकर्मियों पर ही तान दिया और उसके बाद फायरिंग करने लगा. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ना सिर्फ भीड़ बल्कि पुलिस वाले भी उस शख्स से दूर भागने लगते हैं क्योंकि वो लगातार फायरिंग कर रहा होता है.
हालांकि इसके बाद पुलिस ने भीड़ की मदद से आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम कृष्ण सेरवाल है. कृष्ण का अपनी पत्नी से काफी वक्त से विवाद चल रहा है.
घर में पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसने अपने गले की नस काट ली और घर से निकल कर सड़क पर भागने लगा. जब सड़क पर मौजूद पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिसकर्मी का बंदूक छीन लिया और वहां मौजूद भीड़ पर फायरिंग करने लगा. हालांकि गनीमत ये रही कि उसके द्वारा फायर की गई गोली किसी को नहीं लगी वरना किसी की जान जा सकती थी.