राजधानी दिल्ली में मासूम बच्चियों पर दरिंदों का कहर जारी है. दिल्ली के जनकपुरी इलाके में केंद्र सरकार की एक डिस्पेंसरी के कैंपस में 6 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोग जमा हो गए और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. पीड़ित बच्ची को तुरंत दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया.
जनकपुरी के डी-ब्लॉक में केंद्र सरकार की वह डिस्पेंसरी है, जिसके कम्पाउंड में घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित लड़की को बगल के पार्क से अमरूद लाकर देने की बात कहकर, बहला-फुसलाकर एक शख्स उसे डिस्पेंसरी कम्पाउंड में ले आया. वारदात का पता तब चला, जब बच्ची चिल्लाती हुई बाहर भागी. बच्ची ने महिलाओं के आगे गुहार लगाई, 'आंटी मुझे बचा लो, प्लीज बचा लो.' जब तक लोग डिस्पेंसरी के अंदर पहुंचे, आरोपी बाउंड्री फांदकर भाग गया.
स्थानीय निवासी मंजू ने कहा, 'घटना शाम की है. एक छोटी बच्ची भागती हुई आई और कहने लगी कि बचा लो. फिर उसने घटना के बारे में बताया, तब हमने पुलिस को फोन किया. यहां बिलकुल सुरक्षा नहीं है.'
इस बारे में डीसीपी (वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) रणवीर सिंह ने कहा, हमने बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी.
पुलिस के मुताबिक, अभी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है. फिलहाल एक एनजीओ की टीम लड़की की काउंसिलिंग कर रही है.
बहरहाल, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की तहकीकात जारी है.