छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का डोर-टू-डोर चरण शुरू हो गया है. इस प्रक्रिया में जुटे एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अभिलाष ने बताया कि 'चैलेंजेस तो बहुत हैं, मेरे में ही 1512 वोटर्स हैं.' पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना है, जिसके तहत मृत और स्थानांतरित हो चुके वोटरों के नाम हटाए जाएंगे. डुप्लीकेसी रोकने के लिए बीएलओ को एक विशेष ऐप दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि एक मतदाता एक ही जगह पंजीकृत हो.