scorecardresearch
 
Advertisement

तीन आंख और दो नाक वाला बछड़ा वायरल, देखकर हैरान हुए लोग

तीन आंख और दो नाक वाला बछड़ा वायरल, देखकर हैरान हुए लोग

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तीन आंख और दो नाक (चार नासिका छिद्र) के साथ जन्मी बछिया को भगवान मानकर पूजा शुरू कर दी. एचएफ जर्सी नस्ल की एक गाय ने इस बछिया को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही बछिया ग्रामीण और आसपास के कस्बों के निवासियों के लिए कौतूहल का विषय बन गई थी. बछिया की एक अतिरिक्त आंख और दो अतिरिक्त नासिका छिद्र थे. साथ ही, पूंछ जटा की तरह तथा जीभ सामान्य से लंबी थी.

Advertisement
Advertisement