छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई की रहने वाली 29 साल की दीपिका जोगी एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नौकरी के लिए ओमान गई थी. दीपिका का कहना है कि उसे कुकिंग के काम के लिए वहां ले जाया गया, लेकिन वहां जाकर पता चला कि सब झूठ बोला गया था. फिलहाल दीपिका सरकार के प्रयासों के बाद भारत लौट आईं हैं. दीपिका ने ओमान पहुंचने से लेकर भारत लौटने तक की पूरी कहानी बताई.
दीपिका ने कहा कि मैं भिलाई की रहने वाली हूं. हाउस मेड की नौकरी के लिए केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से मई 2023 में ओमान पहुंची थी. निवासी मुल्ला मोहम्मद इमरान खान, हैदराबाद निवासी अब्दुल ने खाना बनाने का काम दिलाने की बात कही थी. इसके बाद दीपिका को दुर्ग से हैदराबाद ले जाया गया और फिर वहां से उसे मस्कट के लिए भेजा गया. मस्कट एयरपोर्ट से दीपिका को हफीजा के घर जैनब नाम की महिला लेकर गई, जहां उसे बंधक बना लिया गया.
यहां देखें Video
ओमान जाकर फंस गई थी. मुझे कुकिंग के काम के लिए हैदराबाद के अब्दुला ले गए थे, वहां जाकर पता चला हाउस मेड का काम करना है. वहां बंधक बना लिया गया. मुझे मारापीटा जाता था. इसके बाद मैंने वीडियो बनाकर विधायक जी को भेजा था. सर ने मेरी बहुत हेल्प की.

यह भी पढ़ें: UP: सिक्योरिटी गार्ड समेत 6 लोगों को बनाया बंधक, फिर 80 लाख रुपये के कॉपर कॉइल लेकर हुए फरार
दीपिका ने कहा कि विधायक जी ने मुझे बताया था कि तुम वहां से एंबेसी जाओ, फिर हम निकाल लेंगे. मैं एंबेसी में एक सप्ताह रही. एक साल से लोग वहां फंसे हैं. विधायक जी ने मेरी मदद की. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी मुझसे बात की और कहा कि डरना मत हम सब ठीक कर देंगे. ओमान से दिल्ली तक एंबेसी की तरफ से टिकट करवाया गया. फिर दिल्ली से रायपुर तक विधायक जी ने टिकट करवाया. मैं आठ महीने तक ओमान में फंसी रही.
दीपिका ने वीडियो जारी कर बयां किया था दर्द
दीपिका ने वीडियो में आपबीती सुनाई थी. इसके बाद सरकार ने महिला को वापस भारत लाने के लिए पहल की. महिला रोजगार की तलाश में ओमान पहुंची थी. वहां उसे बंधक बनाकर पीटा गया. दीपिका एंबेसी के सहयोग से शुक्रवार रात रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. उन्हें रिसीव करने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन खुद पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दीपिका से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधायक रिकेश सेन ने मुलाकात की.
यह भी पढ़ें: बेबी अरिहा की वतन वापसी को लेकर भारत सख्त, जर्मनी के राजदूत तलब
दीपिका ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का आभार जताया. दीपिका ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से वापस लौटी हूं. ओमान में एंबेसी में एक-एक साल से लोग वेटिंग में हैं. दीपिका ने बताया कि ओमान में जिस घर में वह काम करने गई थी. वहां एक बूढ़ी महिला की सेवा करने के नाम पर लेकर गए थे. उस महिला के 9 बेटे थे. सभी के तीन से चार बच्चे थे. उस घर में परिवार के 40 सदस्य थे. घर में वह अकेली काम करने वाली थी, साथ ही अन्य काम भी कराया जाता था और नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दीपिका ने ओमान से मदद की गुहार लगाई थी. ओमान में वह जिस घर में काम करती थी, उस घर के लोगों ने उसे बंधक बना लिया था. वीडियो में दीपिका ने कहा था कि मुझसे झूठ बोलकर यहां लाया गया और बंधक बना लिया गया, मेरे साथ मारपीट की जाती है. मुझे दूसरे लोगों के पास बेचने की धमकी दी जा रही है.