scorecardresearch
 

चलती कार, खुले दरवाजे और स्टंट करते युवक... वीडियो वायरल होते ही युवकों के खिलाफ एक्शन

भिलाई शहर में पुलिस ने स्टंटबाजों के खिलाफ एक्शन लिया है. दरअसल, यहां कुछ युवक चलती कार में दरवाजे खोलकर स्टंट कर रहे थे, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वो वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने अब कार चालक के साथ ही उसमें सवार अन्य युवकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है.

Advertisement
X
चलती कार में स्टंट करने वाले युवकों पर एक्शन. (Photo: Screengrab)
चलती कार में स्टंट करने वाले युवकों पर एक्शन. (Photo: Screengrab)

छत्तीसगढ़ के भिलाई में चलती कार में स्टंटबाजी करने का मामला सामने आया है. यहां उतई–नेवई मेन रोड पर तेज रफ्तार कार में खुले दरवाजों से लटककर कुछ युवकों ने खतरनाक स्टंट किया, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने कार चालक को अरेस्ट कर स्टंट करने वाले चार युवकों पर कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला ओवरब्रिज के पास का है. यहां तेज रफ्तार में जा रही कार में सवार युवक बोनट पर खड़े थे, तो कुछ युवक दोनों तरफ दरवाजों से लटककर स्टंट कर रहे थे. मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग आरक्षक अरुण मिश्रा ने उन्हें रोका, लेकिन युवक खतरनाक तरीके से गाड़ी भगाते चले गए.

Moving car open doors boys stunts five youths police Action video

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए नेवई पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जांच में सामने आया कि कार चला रहा युवक 23 वर्षीय मेहराज शाह ग्राम उमरपोटी उतई दुर्ग का रहने वाला है. वह इस हरकत का मुख्य आरोपी था. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: स्पीड, स्टंट और व्लॉगिंग का पैशन..., डंपर से कुचलकर दो दोस्तों की मौत, हेलमेट के कैमरे में कैद हुआ मंजर

Advertisement

वहीं कार में स्टंट करने वाले युवकों में 22 वर्षीय रहमान शाह, 23 वर्षीय अदनान खान, 24 वर्षीय चंदन शाह और 21 वर्षीय हुसैन शाह शामिल हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया.

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि युवक खुलेआम तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे थे, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने साफ कहा है कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानूनन अपराध हैं, बल्कि सड़क पर दूसरों की जान के लिए भी खतरा हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement