scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: घने कोहरे की वजह से कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल कोहरे की वजह से एक ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों को जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान संजू साहू, राहुल साहू, दुश्यंत देवांगन और स्वप्निल हेमने के रूप में हुई है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण कार और ट्रक की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर गुमगा गांव के पास हुई.

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह हुई जब कार रायपुर से अंबिकापुर जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट की ओर जा रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान रायपुर के न्यू चंगोराभाठा क्षेत्र के निवासी संजू साहू (28), राहुल साहू (27), दुश्यंत देवांगन (22) और स्वप्निल हेमने (27) के रूप में हुई है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा.

कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement