scorecardresearch
 

अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर पुलिस की 15 टीमों ने मारा छापा, 35 को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस की 15 टीमों ने छापा मारा. इस दौरान 35 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं 18 वाहन जब्त किए हैं. छापेमारी के दौरान एक फरार महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisement
X
पुलिस ने की छापेमारी.
पुलिस ने की छापेमारी.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर छापा मारा है. इस दौरान 35 लोगों को पकड़ा है, वहीं 18 गाड़ियां जब्त की गईं है. दरअसल, तालपुरी की पारिजात कॉलोनी में शिकायतें मिल रहीं थीं कि यहां कुछ संदिग्ध लोग आ रहे हैं. साथ ही असामाजिक गतिविधियों का भी अंदेशा जताया था.

दरअसल, तालपुरी के परिजात कॉलोनी में सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी. इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके लिए डेढ़ सौ पुलिस जवानों से लैस 15 टीमों ने अलसुबह मारा छापा. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान डेढ़ दर्जन संदेही वाहनों समेत 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. धोखाधड़ी में फरार महिला भी पकड़ी गई है.

पुलिस टीम ने मौक से जब्त कीं 18 गाड़ियां

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद एएसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में सुबह 4 बजे पुलिस टीमों ने छापा मारा. इस दौरान कार्रवाई कई घंटे तक चली. इस कार्रवाई में 15 थाना प्रभारी, 9 राजपत्रित अधिकारियों समेत लगभग 150 से अधिक जवान शामिल थे. जांच में 35 संदेही सहित 18 संदिग्ध गाड़ियां जब्त की गई हैं. इसी के साथ पुलिस ने एक फरार महिला को भी पकड़ लिया.

एएसपी बोले- कार्रवाई जारी रहेगी

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी. इस क्षेत्र में बाहर से आकर रह रहे लोगों और किरायेदारों की थाने में सूची तैयार कर रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा. कार्रवाई में पकड़े गए कई लोग अन्य राज्यों के थे, जिनमें से कुछ का आपराधिक रिकार्ड भी मिला है.

Advertisement
Advertisement