scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: नशे में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर मचाई सनसनी

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में शराब के नशे में धुत एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. कई घंटे तक समझाने के बाद भी युवक उतरने को तैयार नहीं हुआ. मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिसकर्मी लगातार युवक को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास करते रहे, इसके बाद रात करीब 11 बजे युवक को नीचे उतारा जा सका.

Advertisement
X
नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक.
नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के चिवावंड गांव में एक शराबी युवक ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. दरअसल, युवक नशे की हालत में मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को टावर से उतारने की कोशिश शुरू की. इसके बाद देर रात तक उसे जैसे-तैसे उतारा जा सका.

जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले का रहने वाला एक युवक चिवावंड के साप्ताहिक बाजार में पहुंचा था. वह शराब के नशे में धुत था. इसी हालत में वह एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक की इस हरकत से ग्रामीण हैरान रह गए. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कई लोग उसे समझाकर नीचे उतारने का प्रयास करते रहे.

यह भी पढ़ें: Pune News: मेटल केबल चोरी करने टावर पर चढ़े युवक की 100 फीट की ऊंचाई से गिरने पर मौत, दोस्तों ने दफना दिया

बुधवार की दोपहर टावर पर चढ़ा युवक देर रात तक ड्रामा करता रहा. वह नीचे आने को तैयार नहीं था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जवानों ने उसे सुरक्षित उतारने के प्रयास तेज कर दिए.

पुलिसकर्मी युवक को लगातार समझाने का प्रयास करते रहे. नशे में धुत युवक पर समझाए जाने का कोई असर नहीं हुआ. पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए वहां सुरक्षा तैनात कर दी. इसके बाद फिर युवक को सही-सलामत नीचे उतारने की कोशिश शुरू की. इस दौरान मौके पर टावर के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इसके बाद रात करीब 11 बजे युवक को नीचे उतारा जा सका. पुलिस उसे नशा उतरने तक थाने में रखा, फिर जाने दिया. उसके खिलाफ फिलहाल कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

---- समाप्त ----
(विजय शर्मा के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement