scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन, CM विष्णु देव साय ने गृह मंत्री अमित शाह से इन नामों पर की चर्चा

पिछले हफ्ते विष्णु देव साय ने दो डिप्टी सीएम के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनकी शपथ के बाद से ही राज्य में मंत्रिमंडल के गठन की चर्चाएं चल रही थी. अब उन्होंने मंत्रिमंडल के गठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुछ नामों पर चर्चा हुई है. जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन होगा.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित से छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल पर की चर्चा. (फाइल फोटो)
गृह मंत्री अमित से छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल पर की चर्चा. (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज कर कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया. बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है. 13 दिसंबर को नई सरकार के गठन के बाद अब जानकारी आ रही है कि नए कैबिनेट मंत्री मंगलवार को इंडोर स्टेडियम में शपथ ले सकते हैं.

सीएम विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के गठन के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से कहा कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात हुई है. कुछ नामों को लेकर चर्चा हुई है, जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. मंत्रिमंडल के गठन में नए और पुराने चेहरे दोनों ही लोगों देखने को मिलेंगे. 

ये नाम हो सकते मंत्रिमंडल में शामिल

सूत्रों की मानें तो कल छत्तीसगढ़ में आठ नए मंत्री शपथ ले सकते हैं, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर,  लता उसेंडी, ऑप चौधरी, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, रेणुका सिंह, धरम लाल कौशिक जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है.

छत्तीसगढ़ में अधिकतम होंगे 13 मंत्री

विष्णुदेव साय ने पिछले हफ्ते दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनकी कैबिनेट में 10 और सदस्यों को शामिल किया जा सकता है. संविधान के नियमों के तहत, 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीएम को जोड़कर अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं.  

Advertisement

जल्द पूरी होंगी मोदी की गारंटी

छत्तीसगढ़ में 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के बीजेपी के चुनावी वादे पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत किया गया ये वादा पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक भुगतान और खरीद की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनावों में जो भी मोदी की गारंटी थी. उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा.

विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement