scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में माओवादी नेता की सहयोगियों ने की हत्या, पुलिस मुखबिरी का था शक

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक माओवादी नेता की उसके सहयोगियों ने हत्या कर दी. इस हत्या को तेलंगाना के शीर्ष नक्सली नेता के निर्देश पर अंजाम दिया गया है. मृतक पर संगठन से गद्दारी करने का आरोप था.

Advertisement
X
माओवादी नेता की सहयोगियों ने की हत्या
माओवादी नेता की सहयोगियों ने की हत्या

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक माओवादी नेता की उसके सहयोगियों ने मिलकर हत्या कर दी. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या नक्सलियों के आपसी विवाद का नतीजा है. 

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना 6 सितंबर की है. रायपुर से लगभग 130 किलोमीटर दूर कांकेर जिले के परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के मालमपेंटा जंगल में वारदात को अंजाम दिया गया. 

आईजी ने बताया कि राजनांदगांव-कांकेर सीमा पर दक्षिणी बस्तर के माओवादी डिविजन के रहने वाले विज्जा मड़कम की तेलंगाना के माओवादी नेता विजय रेड्डी के निर्देश पर हत्या की गई है. विजय रेड्डी ने ही उसके साथियों के विज्जा की हत्या का ऑर्डर दिया था. रेड्डी ने विज्जा पर संगठन से गद्दारी का आरोप लगाया था. 

आईजी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर के कई इलाकों में हुई मुठभेड़ के दौरान तेलंगाना, ओड़िशा, महाराष्ट्र और अन्य क्षेत्रों के वरिष्ठ कैडरों की मौत के बाद प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी ग्रुप का शीर्ष नेतृत्व परेशान है. उन्होंने बताया कि नक्सली संगठन अपने सदस्यों पर ही पुलिस मुखबिर होने का संदेह करते हुए वरिष्ठ नेता उन्हें निशाना बना रहे हैं. इससे नक्सली संगठने में अंदरूनी कलह की स्थिति बन गई है. 

Advertisement

सुंदरराज ने न्यूज एजेंसी को यह भी बताया कि शीर्ष माओवादी नेता सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान बचने के लिए लोकल कैडर को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं. हाल के एनकाउंटर में माओवादियों की यहर रणनीति भी विफल होती दिखी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement