scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव: कुनकुरी सीट से जीते कांग्रेस के यूडी मिंज

रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

Advertisement
X
कांग्रेस और बीजेपी (फोटो-aajtak)
कांग्रेस और बीजेपी (फोटो-aajtak)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित हो गए हैं. कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 68 पर जीत मिली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी महज 15 सीटों पर सिमट गई है. दोनों प्रमुख दलों के अलावा 2 सीटें बहुजन समाज पार्टी को मिली हैं और 5 सीटों पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने बाजी मारी है.

कांग्रेस के प्रत्याशी यू.डी मिंज ने जीत दर्ज की है, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के भरत साई रहे हैं. यू.डी मिंज को कुल 69896 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भरत साई को 65603 वोट प्राप्त हुए हैं.

कुनकुरी में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कैथोलिक चर्च है. इस लिहाज से ये क्षेत्र पर्यटन के लिए भी काफी अहम है. इस इलाके में हाथियों का उत्पात भी है, जिसके कारण यहां पर सुरक्षा को लेकर भी लोग चिंतित रहते हैं.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव

रोहित कुमार साहू, बीजेपी, कुल वोट मिले 76593

अब्राहम तिर्की, कांग्रेस, कुल वोट मिले 47727

2008 विधानसभा चुनाव

भरत साय, बीजेपी, कुल वोट मिले 57113

यूडी मिंज, कांग्रेस, कुल वोट मिले 47521

कुनकुरी में ईसाई मतदाताओं की संख्या 37 हजार से अधिक हैं. वहीं कंवर मतदाता भी यहां पर 47 हजार हैं, इसके अलावा उरांव जाति के लोग 40 हजार के आसपास हैं. ये तीन बड़ी जातियां ही इस क्षेत्र में जीत का अंतर तय करती हैं.

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement

To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement