बिहार के पटना स्थित मरीन ड्राइव पर स्टंट करते बाइक सवारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमे बाइक के पीछे बैठी लड़की को हाथ में हथियार लहराते देखा जा सकता है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बाइक नंबर की मदद से कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है.
A viral video is being spread on social media in which bikers can be seen doing stunt at Patna Marine Drive. Patna police to take strict action.