बिहार की राजनीति में एक दौर में बाहुबलियों का दबदबा था. हालांकि पिछले कुछ समय से सुशासन का दावा तो किया जा रहा है पर आज हुई एक घटना ने वापस उसी दौर की याद दिला दी. छपरा में RJD नेता का अपहरण कर लिया गया.