बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी यानी की जेडीयू के विधायक हैं गोपाल मंडल. अब इन विधायक महोदय की दबंगई सामने आई है. उनसे सवाल किया गया तो विधायक महोदय को गुस्सा आ गया और फिर पत्रकारों के साथ गाली गलौज करने लगे. पत्रकारों की ओर से सिर्फ यही सवाल किया गया था कि विधायक जी आप पिस्टल क्यों रखते हैं? इस पर विधायक जी उखड़ गए.