बिहार में जहरीली शराब से मौत पर बवाल के बाद नीतीश सरकार एक्शन में आ गई है. छपरा के दियारा इलाके में ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं. नदियों के बीच के इलाके में नाव से छापेमारी हो रही है. ड्रोन से अवैध शराब भट्टियां, फैक्ट्री तलाशी जा रही है. आज विधानसभा में एक बार फिर हंगामा हुआ. बीजेपी ने सरकार पर मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया.
The Nitish government has come into action after the uproar over death due to spurious liquor in Bihar. Rapid raids are being conducted in Chhapra's Diyara area. Watch