scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: खुल्ले पैसे नहीं होने पर ऑनलाइन भीख लेता है ये 'डिजिटल भिखारी'

Bihar: खुल्ले पैसे नहीं होने पर ऑनलाइन भीख लेता है ये 'डिजिटल भिखारी'

बिहार से आए दिन चौंकाने वाली खबरें आती रहती हैं. अब बिहार के बेतिया से इसी तरह का मामला सामने आया है. दरअसल ताजा मामला भीख मांगने को लेकर है. भले ही देश में लाखों भिखारी हों, लेकिन बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर 30 साल से भीख मांगने वाले राजू नाम की कहानी अलग है. राजू समय के हिसाब से अपने भीख मांगने के तरीके भी बदलता रहा. आज राजू देश के उन चंद भिखारियों में शामिल है, जो खुद को डिजिटल भिखारी कहते हैं. क्या है पूरा मामला? देखिये.

Advertisement
Advertisement