पटना के करीब खुशरूपुर में एक महादलित महिला के साथ शर्मसार करने वाली वारदात हुई है। इलाके के दबंग पर पीड़ित महिला को निर्वस्त्र कर, यूरिन पिलाने और फिर लाठी से पीटने का संगीन आरोप है। मौसिमपुर गांव में महादलित महिला के साथ इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना के बाद उस इलाके में आक्रोश का माहौल है, महिला की लाठी से पिटाई किए जाने से उसका सर फट गया, गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है.