राजनीति में प्रयोग करना अलग बात हैं,लेकिन अपने प्रयोग से सियासी प्रतिद्वंदियों को चित कर देना एकदम अलग बात हैं. अगर बिहार की राजनीति में नीतीश के प्रयोग को देखें तो हमेशा सफल रहे. जब सत्ता में आए तो लालू यादव जैसे जमीन नेता के पैरों तले जमीन को खिंसका दिया, वोटरों का ऐसा बैंक तैयार किया कि लालू यादव की दोबारा वापसी नहीं हुई.