Bihar BPSC civil service Exam Paper 2022 Leaked: बिहार प्रशासनिक सेवा यानी BPSC की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. दरअसल आज बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (PT परीक्षा) हो रही थी. इस दौरान बिहार के कई जिलों के परीक्षा सेंटर से पेपर लीक हो गया है परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.जब परीक्षा खत्म हो गई और उसके बाद वायरल सवालों का मिलान किया गया तो वो परीक्षा में आए सवालों से मैच हो गए. जैसे ही परीक्षार्थियों को इसकी खबर हुई, उसके बाद कई जिलों में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. आरा जिले में भी कुंवर सिंह कॉलेज में अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया, जिसके बाद डीएम-एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है, 24 घंटे के अंदर जांच कमेटी रिपोर्ट देगी. इस वीडियो में देखें पूरी खबर.
Bihar Public Service Commission (BPSC) examination paper leaked on social media. Thereafter, BPSC has ordered an inquiry into the alleged leak of the question paper of the 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination across the state at 1,083 centres. Watch detailed information in this report.